समाचार मुख्य

केजरीवाल तीसरी बार बने मुख्यमंत्री

ByNI Desk,
Share
केजरीवाल तीसरी बार बने मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने रविवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ छह और मंत्रियों ने भी शपथ ली। ये सभी छह मंत्री उनकी पिछली सरकार में भी शामिल थे। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने लगातार दूसरी बार विशाल बहुमत हासिल किया। दिल्ली की 70 सदस्यों की विधानसभा में आप के 62 विधायक जीते हैं। भाजपा को सिर्फ आठ सीटों के संतोष करना पड़ा। केजरीवाल ने शपथ समारोह में पूरी दिल्ली को आमंत्रित किया था। शपथ के बाद उन्होंने मंच से गाना भी गाया और और कहा कि उन्हें दिल्ली के सभी नागरिकों के समान विकास के लिए काम करेंगे। अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और बाकी मंत्रियों गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने केजरीवाल के साथ नई सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली। रामलीला मैदान में आयोजित शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के हजारों समर्थक सुबह दस बजे से ही पहुंच गए थे। उप राज्यपाल बैजल ने सबसे पहले सवा 12 बजे केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सिसोदिया सहित बाकी मंत्रियों ने एक एक कर शपथ ली। इससे पहले रविवार को सुबह केजरीवाल ने टि्वटर पर अपने को दिल्ली का बेटा बताते हुए दिल्ली के लोगों से अपील की थी कि वे उन्हें आशीर्वाद देने के लिए शपथ समारोह में जरूर पहुंचे। केजरीवाल के शपथ समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए अलग अलग वर्गों के 50 लोगों को आमंत्रित किया था। इन्होंने पिछले पांच साल में दिल्ली सरकार के कामों में विशेष सहयोग दिया था और इसलिए उन्हें दिल्ली के निर्माता बता कर बुलाया गया था। शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था, हालांकि प्रधानमंत्री का रविवार को अपने चुनाव वाराणसी में पहले से तय कार्यक्रम होने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उनके अलावा दिल्ली के भाजपा सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था पर कोई भाजपा सांसद भी केजरीवाल के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुआ।
Published

और पढ़ें