नई दिल्ली। दिल्ली में अभी सर्दी की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही हवा की गुणवत्ता खराब होकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिवाली के पहले से ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी थी। पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने की घटनाओं से दिल्ली की हवा प्रदूषित होकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी पिछले साल के 12 फीसदी से बढ़ कर 22 फीसदी तक पहुंच गई है।
दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 420 पर है, जो गंभीर श्रेणी है। इस श्रेणी की वायु गुणवत्ता सेहत पर बुरा असर डालती है। पराली जलाने से दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा बढ़ कर 22 प्रतिशत हो गया है। हालांकि इस बार हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं लेकिन पंजाब में पहले से ज्यादा हो गई हैं। गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब दोनों जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है।