nayaindia कोरोना अपडेट : मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के एम्स में निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यु से होगा सेलेक्शन - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
देश | दिल्ली| नया इंडिया|

कोरोना अपडेट : मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के एम्स में निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यु से होगा सेलेक्शन

कोरोना वायरस का संक्रमण पुरे देश में बढ़ता ही जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के सामने डॉक्टरों की संख्या कम हो रही है। ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में वैकेंसी निकाली गई है। दरअसल एम्स सीनियर रेजिडेंट्स, सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। जुलाई के लिए नियमित चयन होने तक ADHOC आधार पर भारतीय  सीनियर रेजिडेंट्स, सीनियर डेमोंस्ट्रेटर  के पद पर तत्काल भर्ती की जानी है। इसके तहत कुल 33 विभागों में 180 भर्तियां की जाएंगी। अस्पतालों में दवाइयों, बैड,ऑक्सीजन की किल्ल्त देखी जा रही है। यह भर्तियां सीधे इंटरव्यु से होगी।

इसे भी पढ़ें Oppo 7 मई को भारत में लॉन्च करेगा अपना E-Store, खरीदारों के लिए रोमांचक प्रस्ताव होगा

आवेदन की तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 अप्रैल 2021

इंटरव्यू की तारीख और समय (ऑनलाइन ऑफ़लाइन)- 28 अप्रैल 2021, दोपहर 2 बजे

इन विभागों में निकाली भर्ती

एनेस्थिसियोलॉजी पेन चिकित्सा और क्रिटिकल केयर, एनेस्थिसियोलॉजी (IRCH), प्रशामक चिकित्सा (IRCH, NCI, JHAJJAR), कार्डिएक एनैस्थिसियोलॉजी, न्यूरो एनेस्थेसियोलॉजी, रेडियो-निदान, कार्डियोवस्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन, न्यूरोइमेजिंग और इंटरवेंशनल न्यूरो-रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, बाल चिकित्सा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, फोरेंसिक मेडिसिन सहित कुल 33 विभागों में भर्ती की जानी है।

उम्मीदवारों को जमा करने होंगे ये दस्तावेज

इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेज और मूल प्रमाण पत्रों जैसे एमबीबीएस डिग्री, पंजीकरण प्रमाणपत्र, के साथ आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक है।  इसी के साथ एमसीआई, स्टेट मेडिकल काउंसिल, डीएमसी, पीजी डिग्री, पास सर्टिफिकेट, एमडी ,एमएस , डीएनबी , एमएचए , पीएचडी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, वर्तमान नियोक्ता से एनओसी (सरकार में काम करने वालों के लिए लागू) देना होगा।

इसे भी पढ़ें Bihar : Corona काल में ‘Oxygen Man’ बना ये शख्स, अब तक 900 से ज्यादा मरीजों को पहुंचा चुके हैं Oxygen सिलेंडर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + three =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी
गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी