दिल्ली

Delhi CM अरविंद केजरीवाल ने दिए निर्देश, ‘जहां झुग्गी,वहीं मकान’ योजना में तेजी लाएं

ByNI Desk,
Share
Delhi CM अरविंद केजरीवाल ने दिए निर्देश, ‘जहां झुग्गी,वहीं मकान’ योजना में तेजी लाएं
नई दिल्ली। Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी बस्तियों में रह रहे परिवारों के लिए ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों के कार्य प्रगति की आज समीक्षा बैठक की तथा योजना के तहत तैयार हो चुके फ्लैटों के आवंटन में तेजी लाने के निर्देश दिए। Delhi CM Arvind Kejriwal :  Kejriwal ने कहा कि इस योजना में आ रहीं किसी भी तरह की दिक्कतों को उनके संज्ञान में लाया जाए, ताकि उसे दूर कर झुग्गी बस्तियों में रह रहे परिवारों को जल्द Flat में शिफ्ट किया जा सके और वे सम्मान के साथ जिंदगी जी सकें। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन, डुसिब और डीएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इसे भी पढ़ें - Bangal Election 2021 : BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का कोलकाता में Roadshow करना पड़ा रद्द Delhi CM Arvind Kejriwal : उन्होंने कहा कि Delhi Government राजधानी के विभिन्न इलाकों में झुग्गी बस्तियों में रह रहे परिवारों को Flat में शिफ्ट कर सम्मान की जिंदगी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली सरकार झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फ्लैट बना कर दे रही है। योजना के तहत शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डुसिब) और डीएसआईआईडीसी द्वारा पहले चरण में 52,344 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। Delhi CM Arvind Kejriwal : Kejriwal ने बैठक कर इस योजना के तहत निर्माणाधीन फ्लैट्स और अब तक आवंटित हो चुके फ्लैटों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान डुबिस अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया कि वह 18,084 फ्लैट का निर्माण कर रहा है। यह सभी फ्लैट लगभग तैयार हैं। इसे भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जाना चाहते हैं तो उठाये UBER की Free ride ऑफर का लाभ Delhi CM Arvind Kejriwal : बैठक में अधिकारियों ने बताया कि डीएसआईआईडीसी द्वारा 34,260 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इसमें से 17,660 फ्लैट बन कर तैयार हैं, जबकि 16,600 फ्लैट निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा, अधिकारियों ने अवगत कराया कि 4833 फ्लैट झुग्गी बस्तियों में रह रहे बेघर परिवारों में आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि 7031 फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही आवंटित कर दिए जाएंगे। Delhi CM Arvind Kejriwal : उल्लेखनीय है कि ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी बस्तियों में रह रहे बेघर परिवारों के लिए तीन चरणों में 89,400 Flat बनाए जाने हैं। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यह फ्लैट (Flat) करीब 237 एकड़ भूमि में बनाए जाएंगे। Delhi Government पहले चरण में 52,344 फ्लैट बनवा रही है और यह Flats 2022 तक बना कर आवंटित कर दिए जाएंगे, इसे भी पढ़ें - Rajasthan News: कोटा में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर Night Curfew की अवधि को बढ़ाया Delhi CM Arvind Kejriwal :  जबकि दूसरे चरण में करीब 18 हजार Flat बनाए जाने हैं। इन दोनों चरणों में बनाए गए फ्लैट में बेघर परिवारों को शिफ्ट करने के बाद जो जमीन खाली होगी, उस पर तीसरे चरण के तहत शेष फ्लैट बनाए जाने हैं। तीनों चरण का कार्य 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Published

और पढ़ें