
कोरोना ने दिल्ली में अपना आतंक मचा रखा है। दिल वालों की दिल्ली कोरोना से बुरी तरह करहा रही है। लेकिन अब लगता है दिल्ली को राहत मिलने वाली है। दिल्ली में शहर का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर आज से शुरु होने वाला है। दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी परिसर में बना शहर का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ सेंटर का दौरा किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। दिल्ली में एक दिन में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,933 नए मामले सामने आए तथा 350 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में हालात बहुत खराब है। अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है। दिल्ली में कोरोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑ्क्सीजन नहीं मिल रही है।
इसे भी पढ़ें Bihar: रोजा रखे मुस्लिम युवा कोरोना मरीजों के लिए बने ‘मसीहा’, पहुंचा रहे मुफ्त में Oxygen Cylinder
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया ट्वीट
राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर की विजिट करने के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी और ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज सुबह राधा स्वामी परिसर का दौरा किया। फिलहाल 500 ऑक्सीजन बेड के साथ यह सेंटर शुरू किया गया है। अगले कुछ दिनों में बेड की संख्या बढ़ाकर ढाई हजार तक कर दी जाएगी। हम यहां पर 200 ICU बेड भी शुरू करेंगे। इस मदद के लिए हम बाबाजी के अहसानमंद हैं। इसके साथ ही ITBP के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त करते हैं।
Visited the Radha Saomi facility this morning. 500 oxygen beds start today. More beds will be added in the next few days. We will also start 200 ICU beds here. Grateful to Babaji for helping us. Thank you Central govt for providing doctors and medical staff of ITBP. pic.twitter.com/23j4uNewsa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2021
केवल रेफरल मरीज ही भर्ती हो सकेंगे
जानकारी के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर में केवल रैफर किए मरीज ही भर्ती हो सकेंगे। शुरू में यहां पर 100 मरीज लिए जाएंगे। फिर यह संख्या बढ़ाकर 500 तक कर दी जाएगी। इस कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 2500 बेड की है। दिल्ली सरकार ने इस कोविड केयर सेंटर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं जो यहां 24 घंटे काम करेंगे। मरीज को लाने से पहले लोग यहां पर कॉल करके एडमिट करने की औपचारिकता और खाली बेड की स्थिति जान सकेंगे।
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
011-26655547
011-26655548
011-26655549
011-26655949
011-26655969
सीएम ने उद्योगपतियों से की मदद की गुहार
इसी बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब उद्योगपतियों से मदद की गुहार लगाई है। सीएम ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिख कर कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन और टैंकर हो तो दिल्ली सरकार की मदद करें। सीएम केजरीवाल ने ये चिट्ठी टाटा, बिरला, बजाज, अंबानी समेत कई बड़े अरबपतियों को लिखी है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चिठ्ठी लिखकर बात की थी और ऑक्सीजन के लिए मदद की मांग की थी।
दिल्ली में कोरोना से हाहाकार
दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 27 हजार 715 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 18 हजार 875 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 592 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 14 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में अब तक कुल 1 करोड़ 67 लाख 81 हज़ार 859 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें उत्तर प्रदेश: Hospital में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई जुड़वा बच्चों की मौत