समाचार मुख्य

कोरोना से चार कदम आगे: केजरीवाल

ByNI Desk,
Share
कोरोना से चार कदम आगे: केजरीवाल
नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में स्थायी तौर  पर लॉकडाउन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त किया है कि कोरोना से लड़ने की दिल्ली सरकार की तैयारी पुख्ता है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इसके बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की और लोगों को भरोसा दिलाया। केजरीवाल ने कहा- हम मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम राज्य में स्थायी लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा- कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है। मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना वायरस रहेगा, इसलिए इसके साथ रहने का इंतजाम करना पड़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते दो चीजों पर मेरी चिंता होगी। पहली, अगर मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगे और दूसरा, कोरोना के मरीज ज्यादा हों और बेड कम हों। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिन से हर दिन एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। केजरीवाल ने सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा- पिछले एक हफ्ते में हमने बेड का खूब इंतजाम कर लिया। दिल्ली में कुल 17,386 संक्रमितों में से 21 सौ मरीज अस्पताल में हैं, बाकी घरों में, क्वरैंटाइन सेंटर में हैं। उन्होंने शनिवार को बताया- आज तक 66 सौ बिस्तरों का इंतजाम हो गया है। एक हफ्ते पहले 45 सौ बेड का इंतजाम किया गया। पिछले एक हफ्ते में हमने 21 सौ बेड का और इंतजाम कर लिया है। 95 सौ बेड अगले एक हफ्ते में और तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बेड 677 से बढ़ा कर 2677 कर दिए हैं और पांच जून तक प्राइवेट बेड्स की संख्या 3677 हो जाएगी।
Published

और पढ़ें