समाचार मुख्य

लाल किला हिंसा मामले में पकड़ा गया दीप सिद्धू

ByNI Desk,
Share
लाल किला हिंसा मामले में पकड़ा गया दीप सिद्धू
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को भड़काने, उन्हें लाल किले तक ले जाने और वहां उपद्रव कराने के आरोपी पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 15 दिन बाद सोमवार की रात को सिद्धू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सिद्धू को सोमवार की रात को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने सिद्धू को लाल किले में हिंसा भड़काने के प्रमुख आरोपियों में से एक बताते हुए 10 दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने एक हफ्ते की ही रिमांड दी। पुलिस का कहना था कि सिद्धू से जुड़ी जांच के लिए मुंबई, पंजाब और हरियाणा जाना पड़ेगा। उनके मोबाइल फोन की बारीकी से जांच करनी पड़ेगी। साथ ही इस केस में दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार करना है। इससे पहले दीप सिद्धू को पुलिस ने सोमवार की रात करीब पौने 11 बजे करनाल बाईपास से गिरफ्तार किया था। सिद्धू पर लाल किले में उपद्रवियों को भड़काने का आरोप है। उपद्रवियों ने किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगाया था। सिद्धू लाल किले की घटना के बाद से फरार था, लेकिन उसके फेसबुक अकाउंट पर लगातार वीडियो अपलोड हो रहे थे। पुलिस ने सिद्धू का सुराग देने पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
Published

और पढ़ें