नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनावी राज्यों के लिए एक अभियान शुरू किया, जिसमें दिल्लीवासियों से दिल्ली सरकार के अच्छे काम के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने को कहा गया। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने जैसे कई अच्छे काम किए हैं, और दिल्लीवासियों से कहा कि वे पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में मतदाताओं से आप को एक मौका देने का आग्रह करें। (election campaign)
"Ek Mauka Kejriwal Ko"- We are starting this campaign from today…Delhi people can make videos telling people of other states about work done by AAP and appeal to them to give Kejriwal/AAP a chance, ahead of polls. Upload these videos on social media: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/3UC9mc1eZO
— ANI (@ANI) January 24, 2022
also read: National Girl Child Day 2022: जानें हर साल 24 जनवरी को क्यों मनाया जाता है यह दिवस
दिल्ली सरकार के अच्छे काम बताये..
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अच्छे कार्यों का वीडियो अपलोड करें और बताएं कि दिल्ली सरकार के अच्छे काम से जनता को कैसे लाब मिला। इसका जवाब जनता ट्विटर, इंस्टाग्राम फेसबुक पर बतायें। साथ ही इन राज्यों में आपके परिचित व्हाट्सएप पर लोग केजरीवाल को मौका देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने एक मौका केजरीवाल को..अभियान लॉन्च करते हुए दिल्लीवासियों से कहा। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस तरह के वीडियो साझा करने और उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की भी अपील की। आप प्रमुख ने कहा कि चुनावों के बाद मैं 50 दिल्लीवासियों के साथ डिनर करूंगा जिनके वीडियो वायरल होंगे।
पंजाब में मान है पहली पसंद ( election campaign)
इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम उम्मीदवार चेहरे का ऐलान किया। भगवंत मान का नाम लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार मान होंगे। अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान किया। पंजाब चुनाव की दिनांक बदली जा चुकी है। पहले यह 14 फरवरी को होने थे लेकिन अब यह 20 फरवरी को होंगे। और परिणाम 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे। ( election campaign)