नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को ईडब्ल्यूएस आरक्षण (EWS reservation) की वैधता को बरकरार रखने के फैसले की भाजपा (BJP) ने सराहना करते हुए, इसे देश के गरीबों को सामाजिक न्याय प्रदान करने के अपने ‘मिशन’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जीत करार दिया।
भाजपा महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष (BL Santosh) ने कहा, उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अनारक्षित वर्गों के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण के दृष्टिकोण के लिए यह एक और बड़ा श्रेय है। सामाजिक न्याय की दिशा में एक ओर कदम। इस विचार पर सहमति व्यक्त करते हुए भाजपा महासचिव सी. टी. रवि ने कहा कि यह फैसला भारत के गरीबों को सामाजिक न्याय प्रदान करने के अपने ‘मिशन’ में मोदी के लिए एक और जीत है। (भाषा)