समाचार मुख्य

दिल्ली में होटल खोलने की मंजूरी

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में होटल खोलने की मंजूरी
नई दिल्ली।  कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार ने अनलॉक के तीसरी चरण की संशोधित गाइडलाइन जारी की है। पहली बार में दिल्ली सरकार को होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी उप राज्यपाल ने नही दी थी। इस संशोधित गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में होटल खुलने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि अभी दिल्ली में जिम खोलने पर रोक जारी रहेगी। इसके पहले दिल्ली सरकार ने जिम खालने को भी मंजूरी दे दी थी। सरकार ने ट्रायल बेसिस पर वीकली बाजार खोलने का भी फैसला किया है। उधर महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार से जिलों के बीच राजकीय बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में एक जिले से लोग दूसरे जिले तक लोग बस से सफर कर सकेंगे। परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि बस से सफर करने वाले लोगों को अलग से पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि महाराष्ट्र में बुधवार को जिस दिन यह फैसला हुआ उस दिन रिकार्ड संख्या में संक्रमण के केसेज आए।
Published

और पढ़ें