दिल्ली

Lockdown in delhi : दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ेगा या खत्म होगा? आज लिया जा सकता है फैसला

ByNI Desk,
Share
Lockdown in delhi : दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ेगा या खत्म होगा? आज लिया जा सकता है फैसला
नई दिल्ली | कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज एक बार फिर से ये तय किया जा सकता है कि दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन (Lockdown) को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। माना जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज लॉकडाउन (Lockdown) पर अपनी स्थिति साफ कर सकते हैं। दरअसल, दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 6 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया था, जो 19 अप्रैल की रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे खत्म होना है। हफ्ते भर के दौरान दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी तो नहीं देखी गई है बल्कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। इसे भी पढ़ें - Corona Epidemic : Oxygen नहीं मिली तो पति को मुंह से सांस देती रही महिला, फिर भी नहीं बचा जा सकी जान ऐसे में कोरोना के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं और उसके सामने सारी व्यवस्थाएं जिस तरह से कम पड़ती जा रही है, उसे देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने की संभावना ही ज्यादा नजर आ रही है। उधर दूसरी ओर दिल्ली (Delhi) के ज्यादातर व्यापारिक संगठन भी लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के पक्ष में हैं। व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) से आग्रह किया कि कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को 26 अप्रैल से आगे बढ़ाना चाहिए। इसे भी पढ़ें - Covishield Price : गैरो पे करम अपनों पे सितम..भारत में बनी कोविशील्ड भारत में ही सबसे महंगी दिल्ली (Delhi) में फिलहाल जिस तरह के हालात चल रहे हैं और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लगातार मामलों में स्थिरता रहना ये साफ दर्शाता है कि यदि लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होते ही लोग एक बार फिर रोजी रोटी के लिए बाहर निकलेंगे, तो संक्रमण और तेजी से फैलेगा।
Published

और पढ़ें