दिल्ली

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, संविदा शिक्षकों को नियमित करेंगे

ByNI Desk,
Share
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, संविदा शिक्षकों को नियमित करेंगे
नई दिल्ली। चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव (Mcd Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा है कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो निगम में वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षकों (Contract Teachers) को नियमित (Regular) करने की नीति बनाई जाएगी। रविवार को दिल्ली शिक्षक परिषद निगम निकाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के चुनाव जीतते ही संविदा शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) फिर से शुरू कर दिया जाएगा। गुप्ता ने कहा, 'मंहगाई भत्ता के साथ-साथ भाजपा अगले 100 दिनों में उन्हें नियमित करने की नीति भी लाएगी।' इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) भी मौजूद रहे। गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और संविदा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि पार्टी उन्हें चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करेगी। दिल्ली शिक्षक परिषद निगम के सदस्य सोनू कुमार (Sonu Kumar) ने कहा कि 20 साल से अधिक समय से कार्यरत संविदा शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा (Medical Facility) दी जानी चाहिए। भाजपा (BJP) ने कहा कि सहकारिता में आते ही वे इस सुविधा को फिर से शुरू कर देंगे। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें