दिल्ली

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता (Air quality) ‘खराब’ श्रेणी में रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 241 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। न्यूनतम तापमान( temperature) सामान्य से दो डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आमतौर पर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत रहा। (भाषा)  
Published

और पढ़ें