दिल्ली

दिल्ली में हल्की वर्षा से वायु गुणवत्ता सुधरी

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में हल्की वर्षा से वायु गुणवत्ता सुधरी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सुबह की शुरुआत बारिश (rain) की फुहारों के साथ हुई और वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 41 था, जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। दिल्ली (Delhi) में बारिश के बाद कई इलाकों से जलजमाव की भी सूचना मिली है। मौसम विभाग के अनुसार दिन के समय आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई।
Published

और पढ़ें