नई दिल्ली। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उत्तरी दिल्ली में सोनिया विहार (Sonia Vihar) के पास 12 और 13 साल के दो लड़कों के यमुना (Yamuna) में डूबने की आशंका है, जबकि एक 11 साल के लड़के को बचा लिया गया है। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी (Sagar Singh Kalsi) के अनुसार, सोमवार को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
डीसीपी ने कहा, मौके पर पहुंचने पर, फोन करने वाले, सोनिया विहार निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि तीनों लड़के, कार्तिक (13), राहुल (12) और हिमांशु (11) नहाने के लिए यमुना नदी में गए थे। हिमांशु को सोमवार को संदीप ने बचाया था, जबकि एनडीआरएफ, बोट क्लब के सदस्यों और निजी गोताखोरों सहित खोज दल लापता बच्चों की तलाश कर रहा है और मंगलवार दोपहर तक अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है।