नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को इस बात पर हैरानी जताई कि चीन (China) देश के भीतर घुस आया है और सीमा पर रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों में निर्माण कार्य कर रहा है लेकिन सरकार (government) इस बारे में चर्चा कराने को तैयार नहीं है।
श्री खड़गे ने कहा कि पूर्वोत्तर की सीमा पर रणनीतिक महत्व के इलाकों में चीन जिस तरह से अपनी गतिविधियां चला रहा है वह देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और सरकार को इस बारे में देश के साथ विचार विमर्श करना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, जम्फेरि रिज’ तक चीन का ढांचागत निर्माण का कार्य भारत के रणनीतिक ‘सिलीगुड़ी कॉरिडोर’ को खतरे में डाल रहा है – पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। नरेंद्र मोदी जी, देश में कब होगी.. चीन पर पर चर्चा।’ (वार्ता)