nayaindia G20 Flower Festival Connaught Place कनॉट प्लेस में जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आगाज
ताजा पोस्ट

कनॉट प्लेस में जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आगाज

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शनिवार को दो-दिवसीय ‘फ्लावर फेस्टिवल’ (Flower Festival) (फूल महोत्सव) का उद्धाटन किया गया, जिसमें जी20 (G20) के कई देश भाग ले रहे हैं।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने इसका उद्धाटन किया। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य जी20 के सदस्य देशों और आमंत्रित देशों की जीवंतता को प्रदर्शित करना है। इसमें कहा गया है कि महोत्सव में विभिन्न रंगों और प्रकारों के फूलों के पौधे लगाये गये हैं।

एनडीएमसी ने भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को दिखाते हुए फूलों के विभिन्न पौधे लगाये हैं। जी20 के जो चार देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं उनमें चीन, जापान, सिंगापुर और नीदरलैंड शामिल हैं। बयान के अनुसार, यह महोत्सव सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक चलेगा। आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें