नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गीता जयंती (Gita Jayanti) के अवसर पर शनिवार को देशवासियों को बधाई दी। श्री मोदी ने संस्कृत भाषा में एक ट्वीट में कहा, भारतामृत सर्वस्वं विष्णोर्वक्त्राद्विनिः सृतम्। गीता गंगोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।
मोदी ने आगे कहा, “सभी देशवासियों को गीता जयंती की अनंत शुभकामनाएं। श्रीमद्भगवद्गीता (Shrimad Bhagavad Gita) सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करती आई है। अध्यात्म और जीवन-दर्शन से जुड़ा यह महान ग्रंथ हर युग में पथ प्रदर्शक बना रहेगा।”