दिल्ली

इग्नू के कुलपति को एंबेसडर ऑफ रेजिलिएशन अवार्ड

ByNI Desk,
Share
इग्नू के कुलपति को एंबेसडर ऑफ रेजिलिएशन अवार्ड
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव (Professor Nageswara Rao) को एंबेसडर ऑफ रेजिलिएशन पुरस्कार (Ambassador of Resilience Award) से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर राव को नवोन्मेषी एवं उभरती हुई कंपनी, स्पार्क ऑफ़ लाइट्स एजुकेशन द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके निदेशक एवं सह संस्थापिका संगीता वशिष्ठ और संस्थापक आदित्य वशिष्ठ ने प्रोफेसर राव को यह पुरस्कार प्रदान किये। वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर राव आधुनिक समय के युवाओं की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो इग्नू जन विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विश्व स्तर की शैक्षिक सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रोफेसर राव शैक्षिक प्रौद्योगिकी की हिमालयी ऊंचाइयों के भी प्रतीक स्वरुप हैं। इग्नू के कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले प्रोफेसर राव उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) हल्द्वानी के कुलपति थे। रॉयल ग्लोबल एकेडमी गुवाहाटी के कुलपति प्रो एस पी सिंह और विधायक विनय मिश्रा सहित बारह विशिष्ट व्यक्तियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
Published

और पढ़ें