दिल्ली

एमसीडी चुनाव के लिए आप का वाररूम शुरू

ByNI Desk,
Share
एमसीडी चुनाव के लिए आप का वाररूम शुरू
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (आप) (AAP) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai ) ने आगामी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी के वाररूम (Warroom) की शुरुआत की जहां से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और सोशल मीडिया अभियान समेत अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली के 250 वार्ड वाले निगम के लिए चार दिसंबर को चुनाव होगा और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। राय ने कहा, वाररूम के पास बूथ प्रबंधन, उम्मीदवारों की निगरानी, सोशल मीडिया अभियान और स्टार प्रचारकर्ता समेत 10 जिम्मेदारियां होंगी। जब उनसे नामांकन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसे भी पढ़े : एमसीडी चुनाव: भाजपा के वचन पत्र में ईडब्ल्यूएस फ्लैट का वादा भाजपा लगातार तीन बार से एमसीडी में सत्ता में है। एमसीडी को वर्ष 2012 में तीन भागों में बांट दिया गया था और फिर इस साल उन तीनों का एकीकरण कर दिया गया। इस चुनाव को भाजपा, आप एवं कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला के रूप में देखा जा रहा है। (भाषा)
Published

और पढ़ें