दिल्ली

जैकलीन फर्नांडिज को अंतरिम जमानत

ByNI Desk,
Share
जैकलीन फर्नांडिज को अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से संबंधित 200 करोड़ रुपए के धन शोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) को अंतरिम जमानत दी है। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक (Shailendra Malik) ने सोमवार को जैकलीन फर्नांडिज को 50,000 रुपए के निजी मुचलके पर राहत देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर की तारीख तय की। इससे पहले, 31 अगस्त को न्यायाधीश प्रवीण सिंह (Praveen Singh) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए फर्नांडिज को अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा था। ईडी ने कहा कि फर्नांडिज के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जिनमें उन्होंने चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी। एजेंसी के अनुसार फतेही के बयान 13 सितंबर और 14 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे और उन्होंने भी कथित ठग व उनकी पत्नी अभिनेत्री लीना पॉलोज से उपहार प्राप्त करने की बात कबूल की थी। (भाषा)
Published

और पढ़ें