nayaindia woman FSL car accident dead body युवती को घसीटने वाली कार की जांच लिए टीम गठित
दिल्ली

युवती को घसीटने वाली कार की जांच लिए टीम गठित

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Forensic Science Laboratory) (एफएसएल-FSL) रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम सुल्तानपुरी में उस जगह की जांच करेगी, जहां 20 वर्षीय एक युवती (woman) का शव (dead body) मिला था और उस कार (car) की भी जांच करेगी, जिसने उसे कई किलोमीटर घसीटा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के दृश्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है।

शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात स्कूटी का एक्सीडेंट हो जाने से युवती की मौत हो गई और उसके कपड़े कार के पहिए में फंस गए, जिसके चलते उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटा गया। बाद में उसका नग्न शरीर पुलिस को मिला। (आईएएनएस)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें