तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस (Cliff House) में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी की सर्विस पिस्तौल (pistol) से मंगलवार सुबह अचानक गोली चल (fired) गई।
म्यूजियम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुरक्षा अधिकारी अपनी पिस्तौल साफ कर रहे थे। अधिकारी ने कहा, सुबह करीब सवा नौ बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उस समय क्लिफ हाउस में मौजूद नहीं थे।