नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में एक कुख्यात स्नैचर (Snatcher) को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक सिपाही अपनी बाइक से कूद गया। गुरुवार को हुई इस पूरी घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ और यहां तक कि दिल्ली पुलिस ने भी इसे ट्वीट (Tweet) किया। पुलिस ने झपटमार की गिरफ्तारी के साथ ही शहर भर में दर्ज झपटमारी और चोरी के 11 मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, अपनी जान की परवाह न करते हुए शाहबाद डेयरी थाने के सिपाही सत्येंद्र (Constable Satyendra) ने एक झपटमार को गिरफ्तार कर लिया। इस झपटमार की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझे हैं। कानूनी कार्यवाही जारी है। 19 सेकंड के वीडियो में एक पुलिसकर्मी को बाइक पर सवार और एक अन्य व्यक्ति को विपरीत दिशा से आते देखा जा सकता है। पुलिसकर्मी उसकी बाइक को रोकता है और आदमी को पकड़ने के लिए कूद जाता है। वह आदमी पैदल भागने की कोशिश करता है लेकिन पुलिसकर्मी उसकी पैंट पकड़ लेता है, जिससे वह भाग नहीं पाता। (आईएएनएस)