समाचार मुख्य

दिल्ली में दूसरा सीरो सर्वे शुरू

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में दूसरा सीरो सर्वे शुरू
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव का पता लगाने के लिए दूसरा सीरो सर्वेक्षण शुरू कराया है। दिल्ली में लगातार कम हो रहे संक्रमण के मामलों के बीच एक अगस्त से दूसरा सीरो प्रीविलेंस सर्वे शुरू हुआ है। यह सर्वेक्षण पांच दिन तक चलेगा और इसमें में सभी जिलों और अलग अलग  तबके के लोगों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए सीरो सर्वेक्षण में पता चला था कि करीब 23 फीसदी लोगों में एंटी बॉडी मिली थी, जिससे पता चला था कि इतने लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। बहरहाल, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है। एक अगस्त से शुरू हुए इस सर्वेक्षण में उत्तर दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली सहित चार जिलों से नमूने लिए जाएंगे। बाकी जिलों से भी अलग अलग तबके और आयु वर्ग के लोगों को सैंपल लेकर उनकी जांच की जाएगी। पिछले सर्वेक्षण में करीब 32 हजार लोगों की जांच हुई थी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरे सीरे सर्वे के तहत एक से पांच अगस्त के बीच विभिन्न इलाकों में अलग-अलग आयु वर्ग के 15 हजार लोगों के नमूने लिए जाएंगे। सभी 11 जिलों से कुछ अन्य नमूने भी लिए जाएंगे। सीरो प्रीविलेंस सर्वे में व्यक्ति के खून की जांच कर यह पता लगाया जाता है कि उसके शरीर में संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता है या नहीं। पिछले सीरो सर्वे के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 22 जुलाई को कहा था कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए बेहतर नीतियां बनाने के लिए हर महीने सीरो सर्वे कराया जाएगा।
Published

और पढ़ें