ताजा पोस्ट

‘नेताजी’ से आशीर्वाद ले डिंपल यादव ने भरा पर्चा, चाचा शिवपाल यादव बोले....

ByNI Political,
Share
‘नेताजी’ से आशीर्वाद ले डिंपल यादव ने भरा पर्चा, चाचा शिवपाल यादव बोले....
लखनऊ | Dimple Yadav By-Election 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से उप चुनाव में मुकाबले को समाजवादी पार्टी एकदम तैयार है। जिसके लिए सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए उसकी उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज अपना नामांकन भरा। ये भी पढ़ें:- पॉक्सोः कम उम्र के वयस्कों में सहमति के संबंधों को अपराध बनाना नहीं नामांकन पर्चा भरने से पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जीत का आशीर्वाद लिया। नामांकन करने से पहले नेताजी को नमन कर डिंपल यादव ने ट्विटर लिखा कि, नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं। नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा। ये भी पढ़ें:- मतदान से पहले गुजरात में एनसीपी के एकमात्र विधायक ने भी तोड़ा पार्टी से नाता नामांकन के वक्त यादव परिवार दिखा साथ ‘नेताजी’ से आर्शीवाद लेकर जब डिपंल मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंची तो उनके नामांकन भरने के वक्त पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई दिया। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ-साथ धर्मेंद्र यादव, राम गोपाल यादव, अभय राम यादव और तेज प्रताप सिंह यादव भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें:- आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग 11 में केवल 3 भारतीय चाचा शिवपाल सिंह यादव बोले- मैं बहू के साथ खड़ा हूॅं Dimple Yadav By-Election 2022: सपा में चाचा-भतीजा जंग के लिए चर्चा में रहने वाले शिवपाल यादव भी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं। अखिलेश यादव ने भी चाचा शिवपाल यादव से बात की थी जिसके बाद मैनपुरी के लिए रवाना हुए थे। ये भी पढ़ें:- त्र्यंबकेश्वर मंदिर में वीआईपी प्रवेश शुल्क पर रोक प्रावधान दिखाएं: बंबई उच्च न्यायालय
Published

और पढ़ें