नई दिल्ली | Double Murder Case Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी थाना इलाके से रहस्यमई मौत का मामला सामने आया है. डबल मर्डर के इस केस में पुलिस का भी माथा घूम गया है. किंगिजस्तान की रहने वाली महिला मिस्कल जुमाबेबा और उसके 13 महीने के बेटे मानस का शव उनके महिला दोस्त के घर से बरामद किया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिला गर्भवती थी और बड़ी ही बेरहमी से चाकू के पांच बार कर उसकी हत्या की गई है. वहीं बेटे के शव में भी चाकू के 3 वार हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डबल मर्डर केस की इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूटने वाले हैं.
पति से हुआ था झगड़ा
Double Murder Case Delhi : मृतक महिला के पति का नाम विनय चौहान है. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए साउथ दिल्ली के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि दोनों की लव मैरिज 2 साल पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि वह अपने पति और बेटे के साथ जीके-2 में रहा करती थी. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों के बीच उस रात झगड़ा हुआ था. दोनों का झगड़ा होने के बाद वह अपने पेट दर्द के इलाज के लिए अपनी दोस्त मतलूबा के साथ अस्पताल गई और वहां से उसी के घर आ गई.
इसे भी पढ़ें – ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर सीएम Yogi Adityanath की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, परिवाद कोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार
अंदर से बंद था कमरा
Double Murder Case Delhi : पुलिस की जांच में भी यह बात पाई गई है कि कमरा अंदर से बंद था. वही जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल आ गया तो बिल्डिंग में किसी भी ऐसे व्यक्ति के आने जाने की सूचना नहीं मिली जो आरोपी हो सकता है. मृतिका की दोस्त का कहना है कि रात के वक्त उसने किसी के भी चीखने और चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी. ना हीं घर पर उसके परिवार के तीन लोगों के सिवा कोई आया था. पुलिस अब हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बगल के कमरे में दो लोगों की मौत होने पर पता कैसे नहीं चला और क्या इसमें पति की भी कोई भूमिका हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- रेप के बदले गैंगरेप : 6 महीने पहले बहन का हुआ था ‘रेप’, बदला लेने के लिए दो भाइयों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म