इंडिया ख़बर

पोकरण में एएलएस 50 ड्रोन का परीक्षण

ByNI Desk,
Share
पोकरण में एएलएस 50 ड्रोन का परीक्षण
जैसलमेर। राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के पोकरण (Pokaran) फिल्ड फयरिंग रेंज में एएलएस 50 ड्रोन (ALS 50 drone) सिस्टम का परीक्षण किया गया हैं। ऑटोनोमस वर्टिकल लैंडिंग टेकऑफ सिस्टम (VTOL) सहित कई खूबियों वाले इस एएलएस 50 ड्रोन ने दुश्मन के छद्मम ठिकानों पर अचूक निशाने साधे गए। मेक इन इंडिया के तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एवं टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के विशेषग्यों की मौजूदगी में गुरुवार एवं शुक्रवार को टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा निर्मित एएलएस 50 लायल्टी एम्युनिशन ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान डीआरडीओ के वैज्ञानिक, सेना के अधिकारी एवं टाटा डिफेंस सिस्टम के विशेषज्ञ मौजूद थे। अब तक भारतीय सेनाओ की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस प्रकार के लायल्टी ड्रोन एमनुएशन इजरायल से आयात किये जाते थे, अब मेक इन इंडिया के तहत इसे देश में ही निर्माण किया गया है। यह एएलएस 50 ड्रोन काफी लंबी दूरी तक सफर करने के साथ ही दुश्मन के ठिकानों को ढूंढकर उन पर सटीकता से फायर कर उन्हें नेस्तनाबूद करने में सक्षम है। (वार्ता)
Published

और पढ़ें