ताजा पोस्ट

वायु प्रदूषण से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा- टीवी डिबेट शो से फैल रहा है प्रदूषण ...

ByNI Desk,
Share
वायु प्रदूषण से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा- टीवी डिबेट शो से फैल रहा है प्रदूषण ...
नयी दिल्ली | Air Pollution Delhi SC : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण सरकार औऱ कोर्ट के लिए परेशानियोें का सबब बन गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर सुनवाई चल रही है. इसी क्रम में सुनवाई के दौरान कि सर्वोच्च अदालत ने टेलीविजन में होने वाले डिबेट शो पर बड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि टीवी के समाचार चैनलों पर होनी वाली डिबेट शो दूसरी चीजों से कहीं ज्यादा प्रदूषण फैला रही हैं. कोर्ट ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि न्यायालय में सुनवायी के दौरान दिये जाने वाले वक्तव्यों का संदर्भ से बाहर इस्तेमाल किया जा रहा है. उक्त टिप्पणी प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की तीन सदस्यीयों की पीठ ने की. Air Pollution Delhi SC :

डिबेट शो में भाग लेने वाले फैला रहे हैं प्रदूषण

Air Pollution Delhi SC : कोर्ट ने कहा कि डिबेट शो में भाग लेने वाले लोगों का सबका अपना एजेंडा होता है. पीठ ने कहा कि वे किसी मुद्दे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, हमसे टिप्प्णी कराना चाहते हैं और फिर उसे विवादास्पद बनाते हैं. इसके बाद सिर्फ आरोप प्रत्यारोप ही होता है.कोर्ट ने कहा कि टेलीविजन में किसी मुद्दे पर चर्चा करने वाले पहुंचने वाले लोगों की बातें सुनकर काफी प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है. उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या हो रहा है और क्या मुद्दा है. बयानों का संदर्भ से बाहर इस्तेमाल किया जाता है. कोर्ट ने कहा कि हम कोई मदद नहीं कर सकते और हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. हालांकि हम इस बारे में समाधान निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसे भी पढें-ICC बोर्ड ने सौरव गांगुली को पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

यहीं से शुरू हुई थी बात

Air Pollution Delhi SC : यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी. शीर्ष अदालत ने यह मौखिक टिप्पणी दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की दलील पर की जिसमें कहा गया था कि पराली जलाना वायु प्रदूषण के कारकों में से एक है, जिसका समाधान करने की जरूरत है. जिसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने टीवी के डिबेट शो का जिक्र करते हुए कहा कि कहा जा रहा है कि मैंने वायु प्रदूषण में पराली जलाने के योगदान पर शीर्ष अदालत को गुमराह किया था. जिसके बाद कोर्ट ने कहा आपको सफाई देने की जरूरत नहीं है हमें पता है कि बाहर क्या हो रहा है. इसे भी पढें-एमएसएमई सेक्टर निभाएगा आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका, 2017 के बाद योगी सरकार ने बदला एमएसएमई का हाल
Published

और पढ़ें