इंडिया ख़बर

लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता के लगे झटके

ByNI Desk,
Share
लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता के लगे झटके
लद्दाख | Earthquake in Ladakh: भारत के लद्दाख क्षेत्र समेत जम्मू कश्मीर का हिस्सा मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठा। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना से राहत के बीच आज सामने आए 1259 नए केस, 35 मरीजों की मौत 4.3 मापी गई तीव्रता Earthquake in Ladakh: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर भारत-चीन की सीमा के करीब आल्ची (लेह शहर) से 186 किमी की दूरी पर भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। ये भी पढ़ें:- टीना डाबी फिर से बनने जा रही दुल्हन, 22 अप्रेल को इनके साथ लेंगी सात फेरे आपकों बता दें कि, लद्दाख में इससे पहले 16 मार्च को आज से तीव्र भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी। इसके अलावा 17 फरवरी को कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। जिसका केंद्र पहलगाम में था। ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल के दामों में आग! दिल्ली में 100 रुपये तो मुंबई में 115 रुपये पार हुआ पेट्रोल जानिए क्यों आता है भूकंप आपको पता होगा कि धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है। इसमें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट शामिल है। पृथ्वी की बाहरी परत में अचानक हलचल होती है जिससे उत्पन्न ऊर्जा इसका कारण होता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर भूकंप की तरंगें पैदा करती है। ये तरंगे धरती को हिलाकर प्रकट होती है। भूकंप आने के दो कारण होते हैं-प्राकृतिक या मानवजनित। ज्यादातर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। ये मुख्य दोष भारी मात्रा में गैस प्रवास, ज्वालामुखी, पृथ्वी के भीतर गहरी मीथेन, भूस्खलन अथवा नाभिकीय परिक्षण हैं। 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है जबकि 7 रिक्टर से आने वाला भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने वाला होता है।
Published

और पढ़ें