ताजा पोस्ट

भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती! आज जयपुर में आए 3.8 तीव्रता के झटके

ByNI Desk,
Share
भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती! आज जयपुर में आए 3.8 तीव्रता के झटके
जयपुर | Earthquake Shook in Rajasthan! राजस्थान की राजधानी जयपुर आज सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर राजस्थान में भूकंप के झटकें महसूस किए गए। आज आए भूकंप की तीव्रता रिएकटर स्कैल पर 3.8 मापी गई। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते ये झटकें कम ही लोगों को महसूस हुए। ये भी पढ़ें:- कोरोना से देश में राहत! 24 घंटे में कम हुए नए केस, मिले 26 हजार के करीब, एक्टिव मामलों में भी कमी दर्ज 5 किमी की गहराई पर था भूकंप का केंद्र  Earthquake Shook in Rajasthan! मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर के उत्तर-पश्चिम में 92 किमी और 5 किमी की गहराई पर था। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें:- Ind vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज के लिए आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, विराट-रोहित के बीच भी रनों को लेकर रहेगी होड़ कल जम्मू कश्मीर में कांपी धरती थी धरती आपको बता दें कि, कल जम्मू कश्मीर में तड़के भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी थी। यहां लगातार दूसरा दिन था जब राज्य के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। राज्य में गुरुवार तड़के करीब 3.02 बजे जम्मू कश्मीर के कटरा से 84 किमी दूर पूर्व में भूकंप से धरती कांप उठी थी। आपको बता दें कि, बीते एक साल में देश में अबत 965 बार भूकंप के झटकें महसूस किए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन की चेतावनी, परिणाम के लिए तैयार रहे रूस! अमेरिका ने कहा- जल्द होगा हमला
Published

और पढ़ें