ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ, सुबह 5 बजे घर पहुंच गई टीम

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ, सुबह 5 बजे घर पहुंच गई टीम
मुंबई | ED Interrogates Nawab Malik: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकंपा नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवर्ल्ड (Underworld) से कथित संबंधों वाली प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। जिसके बाद उनसे मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें:- यूपी में चौथे चरण के लिए 59 सीटों पर मतदान जारी, मोदी सरकार समेत सीएम योगी के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर ईडी टीम सुबह 5 बजे पहुंची मलिक के घर ED Interrogates Nawab Malik:  जानकारी के अनुसार, आज बुधवार सुबह ईडी की टीम सुबह 5 बजे नवाब मलिक के आवास पहुंची और बाद में उन्हें अपने साथ ही दफ्तर लेकर आई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। खबरों के अनुसार, इस दौरान बेटे आमिर मलिक भी उनके साथ में आए थे। Aryan Khan Drug Case : ये भी पढ़ें:- शिवराज सिंह सरकार का बड़ा कदम, अब गेहूं की जगह पोस्टिक फोर्टीफाइड आटा देने की तैयारी आपको बता दें कि, हाल ही में ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के अंतर्गत की गई थी। जिसमें सामने आया था कि, एक नेता से जुड़े कुछ ठिकानों पर भी रेड डाली गई थी। जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ें:- देश एक बार फिर संक्रमितों में बढ़ोतरी दर्ज, सामने आए 15 हजार पार नए केस, 278 ने तोड़ा दम Mumbai NCB NCB underworld : पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे आरोप गौरतलब है कि, बीते साल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए थे कि मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं और ये प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की हैं। ये भी पढ़ें:- अमेरिका का ऐलान! रूस जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा प्रतिबंध भी बढ़ते जाएंगे, यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा अमेरिका
Published

और पढ़ें