ताजा पोस्ट

Election Results : हार से मिला सबक, जल्द होगी CWS की बैठक...

ByNI Desk,
Share
Election Results : हार से मिला सबक, जल्द होगी CWS की बैठक...
नई दिल्ली | Election Result Congress Reaction : पांचों राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह इस जनादेश से सबक लेगी. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि आत्मचिंतन करते हुए नए बदलाव एवं रणनीति के साथ सामने आएगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है. इस बैठक में चुनावी हार के कारणों में मंथन होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक साधारण पृष्ठभूमि वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल शासन को लेकर जो सत्ता विरोधी लहर थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ.

भावनात्मक मुद्दे हुए हावी...

Election Result Congress Reaction : कांग्रेसी प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. हम विजेता को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश, उत्तरराखंड, मणिपुर और गोवा में बहेतर चुनाव लड़े लेकिन जनता की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए. हमें सीख लेनी है और कड़ी मेहनत करनी है. हम जातिवाद और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से इतर जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े. लेकिन भावनात्मक मुद्दे जनता से जुड़े मुद्दे पर हावी हो गए. इसे भी पढें- योगी का नया अवतार, चुनाव जीतने के बाद कहलाएंगे बुलडोजर बाबा…

हारे जरूर हैं लेकिन हम हताश नहीं है..

Election Result Congress Reaction : कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि हम जनता के मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की स्थिति को उठाएंगे. हम हार के कारणों का गहन तरीके से आत्ममंथन और आत्मचिंतन करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस कार्य समिति (CWS) की बैठक बुलाकर इन हार के कारणों में मंथन करेगी. उन्होंने कहा कि हम हारे जरूर हैं, हम निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं हैं. हम लौटेंगे नए बदलाव और रणनीति के साथ लौटेंगे. इसे भी पढें - Russia Ukraine War : दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू, हमले के बाद पहली उच्च स्तरीय वार्ता… 
Published

और पढ़ें