इंडिया ख़बर

मायावती ने अमित शाह को दिया जबाव, कहा- अभी सरकारी पैसे की गर्मी चढ़ी है...

ByNI Desk,
Share
मायावती ने अमित शाह को दिया जबाव, कहा- अभी सरकारी पैसे की गर्मी चढ़ी है...
लखनऊ | Mayawati UP Election : उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी बहन मायावती का नाम सबसे शक्तिशाली नेत्रियों में गिना जाता था. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले इस बार काफी हद तक बहन जी शांत मजर आ रही हैं. हालांकि अब जब चुनाव पास आ गये हैं तो एक बार फिर से बहन जी ने सत्ताधारी पार्टी और बसपा को घेरना शुरू कर दिया है. मायावती के अब तक मैदान में न उतरने को लेकर विपक्षी दलों के कटाक्ष पर जवाब देते हुये बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव से पहले जो जनसभायें की जा रही हैं, वह जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों की भीड़ के बूते की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बसपा की कार्यशैली और चुनाव को लेकर तौर-तरीके अलग हैं और हम किसी दूसरी पार्टी की नकल नहीं करते हैं.

गरीबों के खजाने की गर्मी चढ़ी है...

Mayawati UP Election :  मायावती ने कहा कि सत्ता के लोगों को ठंड में जो गर्मी चढ़ी है, वह सरकार के और गरीबों के खजाने की गर्मी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों-मजलूमों की पार्टी है, दूसरी पार्टियों की तरह धन्ना सेठों-पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां केंद्र या जिन भी राज्यों की सत्ता में होती हैं तो ये दूसरे राज्यों में चुनाव घोषित होने से लगभग दो ढाई महीने पहले खूब ताबड़तोड़ हवा-हवाई घोषणायें करती हैं. इसके साथ ही शिलान्यास, उदघाटन और लोकार्पण आदि कराती हैं. लेकिन उसकी आड़ में सरकारी खर्च से खूब चुनावी जनसभायें भी करती हैं, जिस पर इनकी पार्टी का नहीं बल्कि हमारी आम जनता का ही सरकारी पैसा पानी की तरह काफी बेदर्दी से बहा दिया जाता है. इसे भी पढें- UP Raid : अब ठेले में आई नोट गिनने की मशीन, भारी मात्रा में कैश और गहने होने की संभावना…

अमित शाह ने कसा था तंज

Mayawati UP Election : बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद, अलीगढ़, उन्नाव में भाजपा की जनविश्वास यात्रा के दौरान बसपा पर हमला किया थी. उन्होंने कहा था कि बहनजी (मायावती) की तो ठंड ही उतर नहीं रही. चुनाव आ गया है और वह प्रचार करने के लिए भी निकल नहीं रही हैं. उन्होंने कहा कि लगता है, वह पहले ही हार से भयभीत हो गई हैं. इसी के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह को जवाब दिया. इसे भी पढें-वैष्णो देवी के बाद हरियाणा से आई बुरी खबर, भूस्खलन में 15 से 20 लोगों के मारे जाने की सूचना…
Published

और पढ़ें