इंडिया ख़बर

साल के 362 दिन ताजमहल में होता है नकली कब्रों का दीदार, 3 दिन के लिए पर्यटक बिना पैसे देख सकेंगे असली कब्रें...

ByNI Desk,
Share
साल के 362 दिन ताजमहल में होता है नकली कब्रों का दीदार, 3 दिन के लिए पर्यटक बिना पैसे देख सकेंगे असली कब्रें...
आगरा | Taj Mahal Agra View : देश की धरोहर और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को देखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये सुनहरा अवसर है. दुनियाभर के पर्यटक इसे देखने के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचते हैं. ऐसे में बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी की आम दिनों में उन्हें तहखाने के ऊपर के फ्लोर पर हूबहू बनी नकली कब्रों को ही दिखाया जाता है. लोगों को संगमरमरी हुस्न की अनूठी स्मारक ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज महल की असली कब्रें देखने का मौका रविवार से मिलने वाला है. बता देें कि ऐसा पूरे साल में सिर्फ एक बार होता है जब तीन दिन के लिये इन कब्रों को जनता के देखने के लिए खोला जाता है. इन तीन दिनों में ताजमहल में प्रवेश भी निःशुल्क रहेगा. [caption id="attachment_247430" align="alignnone" width="500"]Taj Mahal Agra View : Image Source : Insider[/caption]

किस दिन कितनी देर के लिए मिलेगा प्रवेश

Taj Mahal Agra View : यहां बता दें कि पहले दो दिन आधे दिन के लिये और तीसरे पूरे दिन निःशुल्क प्रवेश की सुविधा मिलेगी. यह मौका शाहजहां के उर्स का है. उर्स के दौरान मुख्य मकबरे के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रों को खोला जायेगा. पहले दिन तहखाने में स्थित कब्रों को 27 फरवरी दोपहर दो बजे खोले जाने के बाद घुमने जाने का मौका मिलेगा. दूसरे दिन 28 फरवरी को दोपहर दो बजे यहां संदल की रस्म अदा की जाएगी. तीसरे दिन एक मार्च को पूरे दिन चादरपोशी व गुलपोशी होगी और पंखे चढ़ाए जाएंगे. एक मार्च की शाम को फोरकोर्ट में लंगर भी तकसीम किया जाएगा. इसे भी पढें- मार्च में पेश होने जा रहा दिल्ली सरकार का बजट! होंगी दिल्ली के लिए कई नई घोषणाएं

शाहजहां की कब्र पर चादरपोशी मुख्य आकर्षण

Taj Mahal Agra View : अंतिम दिन शाहजहां की कब्र पर 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी, जो कि इस पर्व का सबसे आकर्षण का केंद्र है. इस चादरपोशी की रस्म को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. बता दें कि साल के शेष 362 दिन असली कब्रें पर्यटकों के लिए बंद रखी जाती हैं. अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि उर्स में पहले व दूसरे दिन दोपहर दो बजे से और तीसरे दिन स्मारक खुलने से बंद होने तक पर्यटकों व जायरीनों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. इसे भी पढें-जंग अभी जारी है! यूक्रेन राष्ट्रपति ने ठुकराया अमेरिका का ऑफर, 28 देश यूक्रेन को सैन्य मदद देने को राजी
Published

और पढ़ें