ताजा पोस्ट

#FarmLawsRepealed पीएम मोदी की घोषणा के बाद बोली TMC- BJP पर भरोसा नहीं, संसद के सत्र का इंजतार...

ByNI Political,
Share
#FarmLawsRepealed पीएम मोदी की घोषणा के बाद बोली TMC- BJP पर भरोसा नहीं, संसद के सत्र का इंजतार...
पणजी | #FarmLawsRepealed : BJP के 3 कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भी लगातार विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के केंद्र के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ संंशय का माहौल बनाते हुए कहा है कि सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भरोसा करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर तक भरोसा नहीं किया जा सकता जब तक कि वह संसद के आगामी सत्र में असल में इन विधेयकों को वापस नहीं ले लेती. बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह इस बात की घोषणा कर दी है कि इस महीने के अंत में शुरू हो रहे संसद के सत्र में तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा.

BJP पर नहीं कर सकते भरोसा

#FarmLawsRepealed : गोवा के पणजी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए TMC से लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने कहा कि कोई भाजपा पर भरोसा नहीं करता है. इसके पीछे का कारण ये है कि वो कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.मोइत्रा ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा देश के किसानों की जीत है. लेकिन जब तक संसद में असल में कृषि कानून निरस्त नहीं कर दिए जाते, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते. इसे भी पढें- 2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ईपीएल और फॉर्मूला वन की तुलना में बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा – पीसीबी प्रमुख रमीज राजा

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव के लिए घोषणा

#FarmLawsRepealed : महुआ मोइत्रा ने कहा कि BJP के मंत्री इन्हीं कानून का बचाव करते थे TMC उन्हें वापस लेने को कहती थी. मोइत्रा ने कहा कि सरकार को कानूनों को रद्द करने की घोषणा के लिए मजबूर करने के लिए किसानों को डेढ़ साल से अधिक समय तक सड़कों पर विरोध करना पड़ा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने यह घोषणा उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 70 सीटों पर निगाह रखते हुए की है. इसे भी पढें-कृषि कानून वापस लेने के बाद किसान आंदोलन को लेकर किसान नेताओं का बड़ा फैसला…
Published

और पढ़ें