इंडिया ख़बर

Uttar Pradesh: रिश्तेदार के साथ छेड़खानी का विरोध करता था पिता, बदला लेने के लिए 10 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या 

Share
Uttar Pradesh: रिश्तेदार के साथ छेड़खानी का विरोध करता था पिता, बदला लेने के लिए 10 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या 
फिरोजाबाद | उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) पुलिस ने एक 10 साल के मासूस की हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में  एक नाबालिग के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 7 दिनों पहले फिराजाबाद के एक गांव से 7 साल के एक बच्चे का शव उसके घर के बगल के खेत से बरामद किया गया था. इस मौत के बाद से पुलिस के साथ ही गांव के लोग भी परेशान थे. लेकिन अब पुुलिस ने जांच करते हुए इस मामले का राजफाश कर लिया है. इस सबंध में अधिक जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधिक्षक अशोक शुक्ला ने कहा है कि बच्चे की हत्या का कारण बदला लेना था. उन्होंने बताया कि बच्चा हत्यारों को पहले से जानता था इसलिए जब उसे पतंग उड़ाने के लिए बुलाया गया तो वो उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसकी गला जबकार हत्या कर दी. 10 years kid murdered in firozabad

छेड़खानी के विरोध का बदला लेना चाहता हत्यारा

7 साल के मासूम रोहित से हत्यारे को कोई परेशानी नही थी. लेकिन रोहित के पिता से बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया, बताया गया है कि भरत लाल नाम के इस आरोपी का रोहित की एक रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध था. जिसका विरोध रोहित का पिता मुन्नी लाल शुरू से करता आ रहा था. इस मामले में कई बार रोहित के पिता ने भरत लाल की पिटाई भी की थी, जब तब भी रोहित नहीं माना तो गांव में पंचायत बैठाकर भऱत लाल को गांव से बाहर कर दिया गया. कुछ दिनों बाद भरत लाल शादी कर गांव लौट आया. इसके बाद बदला लेने के लिए उसने रोहित के साथ थोड़ी दोस्ती  का नाटक किया और एक दिन मौका पाते ही उसने मासूम की हत्या कर दी. इसे भी पढें-  COVID-19 Vaccination का दिखा असर, Corona मामलों में बड़ी राहत, 50 हजार के करीब पहुंचे नए मामले 10 years kid murdered in firozabad

पुलिस की सख्त पूछताछ में कबूल किया अपराध

शुरु में तो आरोपी पुलिस को उलाझाते रहे लेकिन पुलिस का शक गहरा होने का बाद जब आरोपियों से सख्त पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया.मुख्य आरोपी भरत लाल ने पुलिस को बताया कि वो कई दिनों से मुन्नी लाल से बदला लेने चाहता था.  बदला लेने के लिए ही वो गांव वापस आया था. भरत लाल ने बताया कि गांव को दो लोगों को उसने पैसे देकर अपने साथ मिला लिया. फिर एख दिन मौका पाकर रोहित को पतंग उडाने के नाम पर बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, पुलिस ने सभी आरोपियों के जुर्म कबूल करने के बाद  को जेल भेजले की तैयारी कर ली है. इसे भी पढें  - दौसा विधायक Murari Lal Meena ने किया Pilot का समर्थन, गहलोत खेमे में मची खलबली!
Published

और पढ़ें