इंडिया ख़बर

पांच उम्‍मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

ByNI Desk,
Share
पांच उम्‍मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्‍यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामजदगी के शुक्रवार को अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन, कांग्रेस के एक तथा एक निर्दलीय उम्‍मीदवार द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सुमेर सिंह सोलंकी एवं रंजना बघेल ने भाजपा के प्रत्‍याशी के रूप में, फूलसिंह बरैया ने कांग्रेस के प्रत्‍याशी के रूप में तथा रामदास दहीवाले ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर ए पी सिंह के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किए। इसके अतिरिक्‍त कांग्रेस के प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने गुरूवार को दाखिल अपने नामांकन-पत्र के तीन अतिरिक्‍त सेट भी जमा किए। सिंधिया, सोलंकी एवं बघेल ने अपने नामांकन–पत्र के क्रमश: तीन-तीन तथा चार सेट जमा किये। बरैया ने अपने नामांकन-पत्र के तीन तथा दहीवाले ने अपने नामांकन-पत्र का एक सेट दाखिल किया है। मध्‍यप्रदेश से रिक्त होने वाली राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए निर्वाचन होना है। राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह, प्रभात झा तथा सत्‍यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्‍त हो रहा है। राज्‍यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 के अंतर्गत रिक्त होने वाली तीन सीटों के निर्वाचन के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन-पत्रों की जांच 16 मार्च को अपराह्न 2:00 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 18 मार्च को अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगी। यदि आवश्‍यक हुआ तो मतदान 26 मार्च को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना सम्‍पन्न होगी।
Published

और पढ़ें