इंडिया ख़बर

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने दीदी का दामन थामते ही कहा- दो लोगों का नहीं है देश

ByNI Desk,
Share
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने दीदी का दामन थामते ही कहा- दो लोगों का नहीं है देश
Kolkata :  भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री  यशवंत सिन्हा (Former Union Minister and former BJP leader Yashwant Sinha) ने आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया. यशवंत सिन्हा  ने कोलकाता में टीएमसी का झंडा पकड़ते ही भाजपा पर कड़ा हमला किया. यहां बते दें कि कि यशवंत काफी दिनों से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व  से नाराज चल रहे थे इसके साथ की मौके पर भाजपा (BJP) की आलोचना भी कर चुके हैं. टीएमसी में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र (DEMOCRACY) की ताकत लोकतंत्र की संस्थाएं होती हैं. लेकिन आज की केंद्र में बैठी सरकार ने लगभग हर संस्था को  कमजोर कर दिया है, यहां तक की उन्होंने देश की  न्यायपालिका को भी नहीं छोड़ा है. इससे हमारे देश के लिए ये सबसे बड़ा खतरा बन गया है. उन्होंने सीधे तौर पर मोदी और शाह की जोड़ी पर हमला करते हुए कहा कि  एक समय था जब  अटल और आडवाणी हमेशा जनभावना का सम्मान करते थे साथ ही उस समय की  ये पार्टी सर्वसम्मति पर विश्वास करती थी. लेकिन आज की सरकार जनता की भावनाओं को  कुचलने का प्रयास करती है. इसके साथ ही चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि अकाली दल, बीजेडी, शिवसेना पहले ही भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं. ऐसे  में  आज बीजेपी के साथ कोई नहीं है. इसे भी पढें- द बर्निंग ट्रेन बन गई दिल्ली—देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, धू—धू कर जल गया चलती ट्रेन का कोच

टीएमसी हासिल करेगी बहुमत

सिन्हा ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि  टीएमसी (TMC) बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. उन्होंने कहा कि  बंगाल चुनाव से पूरे देश में ये संदेश जाना चाहिए कि देश के केवल दो लोगों का नहीं है और अब देश बर्दाश्त करने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि चुनाव आयोग (election Commission) अब स्वतंत्र संस्था नहीं रही. उन्होंने तोड़-मरोड़ कर चुनाव (8 चरणों में मतदान) कराने का फैसला मोदी-शाह के नियंत्रण में दिया है. ऐसा भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये किया गया है. इसे भी पढ़ें -फाल्गुन के शनि अमावस्या का है महत्व,जानें पूजन विधि और शनि दोषों से मुक्त होने के उपाय 

294 में से 211 सीटों में मिली थी सफलता

पिछले चुनाव में बंगाल में टीेएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी थी. ममता बनर्जी की (Mamta Banerjee) पार्टी ने  बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से सबसे ज्यादा 211 सीटें जीती थीं. वहीं  कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत हासिल की थी. अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. बंगाल में  बहुमत के लिए 148 सीटों की आवश्यकता है. इसे भी पढें- ये तो हद है: दिल्ली सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बना लिए 25 पक्के मकान, 2000 और निर्माण की है तैयारी
Published

और पढ़ें