
New Delhi | Vijay Rawat Joined BJP: भाजपा के लिए राजनीतिक नजरिए से आज का दिन बेहद ही अच्छा रहा। भारतीय जनता पार्टी ने आज यूपी में चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में सेंध मारते हुए उनकी बहू को भाजपा में शामिल कर लिया वहीं, दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत को भी भाजपा के सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में नगर पंचायत चुनावों का दंगल! शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी 57 जबकि, भाजपा ने जीती 25 सीटें
दिल्ली: दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई विजय रावत(सेना से रिटायर्ड) भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/X1YOylnmrB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2022
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Vijay Rawat Joined BJP: दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा कि, राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर आप ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है। आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- Up Election : यूपी चुनाव 2022 के लिए बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची से वरुण और मेनका गांधी को हटा दिया गया
विजय रावत ने पीएम मोदी की सोच को बताया अद्भुत
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ने भाजपा का आभार जताते हुए कहा कि, मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और विजन बहुत अद्भुत है।
मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और विजन बहुत अद्भुत है: भाजपा में शामिल होने के बाद दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत pic.twitter.com/cQckDVd8Bv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2022
ये भी पढ़ें:- भारत की टेनिस सुंदरी Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 होगा आखिरी सीजन
8 दिसंबर को देश ने खोया था सच्चा महानायक
गौरतलब है कि पिछले साल 8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त निधन हो गया था। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी।