इंडिया ख़बर

Good Initiative : घर के बाहर रही गंदगी तो दिनभर सुनना पड़ेगा रामधुन, साथ ही वानर सेना की भी है व्यवस्था...

ByNI Desk,
Share
Good Initiative : घर के बाहर रही गंदगी तो दिनभर सुनना पड़ेगा रामधुन, साथ ही वानर सेना की भी है व्यवस्था...
ग्वालियर | Ramdhun Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश के सबसे स्वच्छ शहर में गिना जाता है. हालांकि इस शहर के बारे में कहा जाता है कि सरकार से ज्यादा यहां के लोग स्वच्छता पसंद करते हैं. ग्वालियर इंदौर से ज्यादा दूर नहीं है इसके बाद भी यहां स्वच्छता के नाम पर ठीक विपरीत स्थिति देखने को मिलती है. लेकिन अब इस स्थिति को ठीक करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ निगम भी सचेत हो गया है. गंदगी और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के मूड में आये प्रशासन ने कुछ ऐसे नियम बनाए हैं जो अपने आप में अजीबो गरीब है. Ramdhun Madhya Pradesh News :

शर्मिंदा करने के लिए बनाए नियम

Ramdhun Madhya Pradesh News : ग्वालियर में प्रशासन और निगम ने खुले में कचरा और गंदगी फैलाने वालों के लिए अनोखे नियम बनाए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ही है कि लोग शर्मिंदा होकर खुद सफाई अभियान में अपना अपना सहयोग करें. नियम कुछ ऐसा है कि यदि लोग अपने घर के कचरे को निगम की गाड़ियों में ना फेंककर घर के बाहर फेंक देंगे तो उन्हें गांधीवादी तरीके से सबक सिखाया जाएगा. इसके लिए उनके घर के सामने रामधुन गाई जाएगी साथ ही हूटिंग करने के लिए एक वानर सेना भी तैयार की जा रही है. इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh में कांग्रेस भरना चाहती है ‘भात’, Rajasthan में अपने बच्चों को लगा रही है ‘डांट’…

दिनभर सुनना पड़ेगा रामधुन

Ramdhun Madhya Pradesh News : ग्वालियर नगर निगम ने कहा है कि शहर में गंदगी लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य का एक शहर अपनी सफाई के लिए जाना जाता है तो दूसरा गंदगी के लिए जाना जाने लगा है. ऐसे में हमने यह नियम बनाए हैं. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के घर के आगे कचरे का ढेर दिखाई दिया तो दिन भर रामधुन सुनना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें-बाॅलीवुड एक्टर Brahma Mishra की मौत बनी पहेली! फ्लैट के बाथरूम से संदिग्ध हालत में बरामद हुई डेड बाॅडी
Published

और पढ़ें