इंडिया ख़बर

खुशखबरी : भारत में नहीं होगी कोरोना वैक्सीन की कमी, जल्द शुरू होगा इस वैक्सीन का प्रयोग

ByNI Desk,
Share
खुशखबरी : भारत में नहीं होगी कोरोना वैक्सीन  की कमी,  जल्द शुरू होगा इस वैक्सीन का प्रयोग
राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आने के बाद एक राहत भरी खबर आई है. केंद्र सरकार वैक्सीन के उत्पादन को कई गुना बढ़ाने के लिए जुटी हुई है. देश में सरकार ने वैक्सीन के निर्यात पर भी रोक लगा दी है. सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस की स्पुतनिक वी को मंजूरी दे दी है. यानी अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं इस वर्ष सितंबर के अंत तक भारत को पांच अन्य निर्माताओं से कोरोना वैक्सीन मिलने की भी उम्मीद है. फिलहाल भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सिन का उपयोग किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें Corona virus से जंग जीत कर Hospital से घर लौटे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार

स्पुतनिक वी को हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर किया ट्रायल

सूत्रों के अनुसार तो स्पुतनिक द्वारा ट्रायल का डाटा पेश किया गया है जिसके आधार पर ये मंजूरी मिली है. लेकिन आज शाम तक ही सरकार द्वारा इसपर स्थिति स्पष्ठ की जा सकती है.आपको बता दें कि भारत में स्पुतनिक वी हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ प्रोडक्शन चल रहा है. ऐसे में वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायत कम हो सकती है.

भारत के पास अब तीन कोरोना वैक्सीन

स्पुतनिक वी के द्वारा भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी गई थी. ऐसे में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से सोमवार को इस वैक्सीन की मंजूरी पर चर्चा हुई . ऐसे में भारत के पास अब तीन वैक्सीन हो गई है. कोरोना के खिलाफ स्पुतनिक वी की सफलता का प्रतिशत 91.6 फीसदी रहा है, जो कंपनी ने अपने ट्रायल के आंकड़ों को जारी करते हुए दावा किया था. रूस का RDIF हर साल भारत में 10 करोड़ से अधिक स्पुतनिक वी की डोज़ बनाने के लिए करार कर चुका है.

कई राज्यों में रिपोर्ट हुई थी वैक्सीन की कमी

बता दें कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, यूपी समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी रिपोर्ट की गई थी. महाराष्ट्र, ओडिशा में तो सैकड़ों सेंटर्स पर वैक्सीनेशन को रोक दिया गया था. ऐसे में लगातार मांग उठ रही थी कि अन्य वैक्सीन को मंजूरी दी जाए, ताकि बड़ी संख्या में प्रोडक्शन हो और जरूरत पूरी की जा सके. इसे भी पढ़ें Corona Vaccination : राजस्थान सर्वाधिक टीका लगाने वाला दूसरा राज्य बना, 1 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुके है टीके
Published

और पढ़ें