गोरखपुर | Gorakhnath Temple Attack UP: उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मी पर हुए हमले के मामले में एटीएस की जांच अब कई दायरों को देखते हुए हो रही है। रविवार देर शाम हुए हमले के बाद इसके पीछे आतंकी कनेक्शन की भी जांच शुरू हो गई है। बता दें कि, फरवरी गोरखनाथ मंदिर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ऐसे में इस हमले की कड़ियों को धमकी से भी जोड़ कर जांच की जा रही है।
धार्मिक नारे लगाते हुए सिरफिरे ने सुरक्षाकर्मियों को किया घायल
Gorakhnath Temple Attack UP: रविवार शाम यूपी के गोररखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से एक युवक ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। हमलावर युवक धार्मिक नारे भी लगा रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने घायल होने के बाद भी सिरफिरे युवक को पकड़ लिया। घायल पीएसी के दोनों जवानों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में LOC के पास दहशतगर्दों के ठिकाने पर कार्रवाई, बड़ी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बदामद
एक अभियुक्त ने कल गोरखनाथ पर हमला करने का प्रयास किया। जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया। 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, अभियुक्त को भी चोटें आईं हैं। IPC-307 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज़ कर गिरफ़्तारी की गई: गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना पर विपिन टाडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर pic.twitter.com/7ueeUz7sbQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2022
हमला करने वाले का नाम अहमद मुर्तजा, अस्पताल में भर्ती
ADJ से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में युवक का नाम अहमद मुर्तजा सामने आया है, जो गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है। जानकारी में सामने आया है कि, हमलावर युवक अहमद मुर्तुजा मुंबई में केमिकल इंजीनियर की नौकरी करता था। उसके पास से हवाई टिकट, लैपटॉप और पैन कार्ड मिला है। इस घटना में सिरफिरे युवक भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश को मिले 13 नए जिले, 4 अप्रैल से सभी जिलों में कामकाज शुरू करने के निर्देश