रियल पालिटिक्स

Gujarat : आंतरिक कलह के कारण टला शपथ ग्रहण समारोह, विजय रुपाणी के आवास पहुंचे नाराज मंत्री

Share
Gujarat : आंतरिक कलह के कारण टला शपथ ग्रहण समारोह, विजय रुपाणी के आवास पहुंचे नाराज मंत्री
गांधीनगर | Gujrat Cm Cabinet BJP : गुजरात में नेतृत्व बदलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी को आंतरिक कलह का सामना करना पड़ रहा है. पहले बताया था कि आज दोपहर में नए कैबिनेट ऐलान कर दिया जाएगा. कहा गया था इसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया जाना था. बताया जा रहा है कि अब देर शाम तक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है. इसके पीछे का कारण यह है कि कल शपथ लेने वाले भूपेंद्र पटेल चाहते हैं कि पूरा कैबिनेट बदला जाए. वे चाहते थे कि इस नई कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका दिया जाए. इस बात की जानकारी देते हैं पुराने विधायक नेताओं को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया. बताया तो यहां तक गया है कि नाराज विधायक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर पहुंच गए. Gujrat Cm Cabinet BJP :

गुजरात BJP के कई नेता नाराज

Gujrat Cm Cabinet BJP : जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल के इस फैसले से गुजरात भाजपा के कई नेता नाराज हो गए हैं. राजनेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ मौजूदा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा का भी नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल को मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी में वापसी टकराव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में भाजपा आलाकमान डैमेज को कैसे कंट्रोल करती है यह देखने वाली बात होगी. इसे भी पढ़ें - दिल्ली सरकार का 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला, निजी स्कूल लगातार कर रहे खोलने की मांग

90% मंत्रियों को हटाने का विचार

Gujrat Cm Cabinet BJP : शपथ ग्रहण समारोह को टालने का मुख्य कारण यहीं है कि कुछ भाजपा नेता नाराज हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर बैठक चल रही है. खबर आई थी कि पुराने कैबिनेट में मंत्री पद पर रहे 90% नेताओं को अलविदा कहा जाने वाला था. संभवत: ये बदलाव आने वाले गुजरात विधानसभा को देखते हुए किए जा रहे थे. लेकिन अब आंतरिक कलह से जूझ की गुजरात भाजपा इस परेशानी से कैसे उबरती है यह देखने वाली बात होगी. इसे भी पढ़ें- Rajinikanth के फैन ने बकरे की बलि देकर पोस्टर का किया अभिषेक, भड़क गये लोग…
Published

और पढ़ें