अहमदाबाद | Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 अब अपने अंतिम पायदान पर आ गया है। सोमवार को चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में 14,975 बूथों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी आज सुबह अहमदाबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.17 प्रतिशत मतदान की खबर है।
ये भी पढ़ें:- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास: जयराम रमेश
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। पीएम मोदी भी आम लोगों की तरह निशान पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। पीएम ने लाइन में लगकर वोट डाला। इस दौरान भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। जिसका पीएम ने भी लोगों को धन्यवाद दिया। मताधिकार का प्रयोग कर प्रधानमंत्री मोदी पोलिंग बूथ के नजदीक ही अपने बड़े भाई सोमा मोदी के घर भी गए। पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी रायसन प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर में वोट डाला।
#WATCH लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/uzhFljeqwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
ये भी पढ़ें:- बच्चों से बतियाए राहुल और ढाबे पर चाय की चुस्कियां लीं
Gujarat Assembly Election 2022: निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं। मतदान के लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। गौरतलब है कि, गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। तब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें:- आतंकी धमकी से कश्मीरी पंडित कर्मचारियों में भय