मुंबई | ‘Hanuman Chalisa’ vs Shiv Sena! महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से शुरू हुआ विवाद अब हनुमान चालीसा तक पहुंच गया है। जिसके चलते आज शनिवार को मुंबई में सुबह से हंगामा जारी है। अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातो श्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ करने के ऐलान के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और खार पुलिस स्टेशन ले गई है।
महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस के द्वारा अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया। pic.twitter.com/Jo0AC3thEy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2022
पुलिसकर्मियों से भिड़े शिवसैनिक
‘Hanuman Chalisa’ vs Shiv Sena! सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के हनुमान चालीसा पाठ करने ऐलान के बाद शनिवार को शिवसेना के नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके मकान का घेराव कर लिया और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। शिवसैनिक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। ऐसे में पुलिस ने राणा दंपति के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी।
महाराष्ट्र | मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/lCyeB8843F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2022
संजय राउत बोले- शिवसेना से भिड़ना महंगा साबित होगा
मुंबई में चल रहे इस घमासान के बीच राणा दंपति के आरोपों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि, इन लोगों को शिवसेना से भिड़ना महंगा साबित होगा। सी-ग्रेड फिल्मी लोग शब्द का इस्तेमाल करते हुए राउत ने कहा कि किसी को भी शिवसेना को हिंदुत्व नहीं सिखाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने जा रही भाजपा नेत्री पर जानलेवा हमला
नवनीत राणा का आरोप- शिवसेना के कार्यकर्ता कर रहे हमला
सांसद नवनीत राणा ने आरोप उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि, सीएम उद्धव ठाकरे लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं। पुलिस हमें अपने घर से बाहर कदम नहीं रखने दे रही है और शिवसेना के कार्यकर्ता हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में सनसनीखेज वारदार! बेरहमी से परिवार के 5 लोगों की हत्या, एक मासूम अस्पताल में भर्ती