ताजा पोस्ट

Haryana : सोनीपत में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से 25 छात्र-छात्राओं समेत 3 मजदूर फंसे...

Share
Haryana : सोनीपत में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से 25 छात्र-छात्राओं समेत 3 मजदूर फंसे...
सोनीपत | Haryana Sonipat School News : हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के एक स्कूल की छत गिरने से कम से कम 25 छात्र छात्राओं को गंभीर चोट आई है. जानकारी मिली है कि छात्र-छात्राओं के अलावा 3 मजदूर भी मलबे में दब गए. इस दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू कर दिया गया. सभी घायलों को फिलहाल पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है. यह पूरा मामला सोनीपत के गन्नौर का बताया जा रहा है. यहां गांव बाय रोड पर अचानक से हुई दुर्घटना में लोगों को हिला दिया है. पुलिस को भी राहत कार्य चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका मुख्य कारण यह था कि छत गिरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और अभिभावक स्कूल की तरफ दौड़ते भागते पहुंच गए. Haryana Sonipat School News :

पांच की हालत बेहद गंभीर

Haryana Sonipat School News : छत गिरने से 25 से ज्यादा छात्र छात्राओं के घायल होने की सूचना मिली है. इनमें से पांच छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज खानपुर के पीजीआई अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर बच्चों को मामूली चोट आई है लेकिन कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. बता दें कि अब तक किसी की भी मौत की सूचना नहीं मिली है. इस भी पढ़ें - मां से दूध देेने के लिए जिद्द कर रहा था 3 साल का मासूम, गुस्से में पटक कर ले ली जान…

छत गिरने के कारण कि नहीं चला पता

Haryana Sonipat School News : पुलिस अभी राहत कार्य में लगी हुई है. पुलिस में भी जानने का प्रयास कर रही है कि मलबे के अंदर फंसे सभी लोगों को निकाला गया है या नहीं. इसके लिए अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों की मदद ली जा रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी छत के गिरने के पीछे का कारण पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा जा सकेगा. इसे भी पढ़ें- Reet 2021 Update : सीएम अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक के बाद की बड़ी घोेषणा…
Published

और पढ़ें