गुरुग्राम। गुरुग्राम (Gurugram) के बिनोला गांव स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री (Packaging Factory) में शनिवार को भीषण आग (fierce fire) लग गई। अधिकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब चार बजे लगी। आग पर काबू पाने के लिए करीब 30 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी फैक्ट्री पहुंच गई। दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव (Narendra Yadav) ने कहा हमने कारखाने के अंदर फंसे छह श्रमिकों को भी बचाया है। हम आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। (आईएएनएस)