ताजा पोस्ट

पंचायत चुनाव : हरियाणा के चार जिलों में अब तक 41 प्रतिशत मतदान

ByNI Desk,
Share
पंचायत चुनाव : हरियाणा के चार जिलों में अब तक 41 प्रतिशत मतदान
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के तीसरे और अंतिम चरण में चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक 41 प्रतिशत मतदान (41 Percent Voting) हुआ। अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। इन चार जिलों के 25 मंडलों में पंचायत समिति के 559 सदस्यों और जिला परिषद के 78 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इन चुनावों में 22 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के योग्य हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं। तीसरे और अंतिम चरण के तहत 25 नवंबर को इन चार जिलों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले दो चरण में 18 जिलों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव हो चुका है। जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा 27 नवंबर (27 November) को की जाएगी, जबकि पंचों और सरपंचों के चुनाव के परिणाम मतदान वाले दिन ही घोषित कर दिए जाते हैं। (भाषा)
Published

और पढ़ें