इंडिया ख़बर

उत्तराखंड में बारिश का तांडव, 8 लोगों की मौत, स्कूलों में अवकाश, चारधाम यात्रा रोकी

Byदिनेश सैनी,
Share
उत्तराखंड में बारिश का तांडव, 8 लोगों की मौत, स्कूलों में अवकाश, चारधाम यात्रा रोकी
देहरादून | Heavy Rain in Uttarakhand . उत्तराखंड में पूरे मानसून सीजन में तबाही मचाने के बाद बारिश ने फिर कोहराम मचा दिया है। भारी बारिश के चलते राज्य में 8 लोगों की मौत हो गई है। जगह जगह भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद हो गए है। नदियां फिर से उफान मार रही है। बारिश के बाद, बिजली, पानी, इंटरनेट सेवाओं पर बुरी तरह असर पड़ा है। सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में घरों, रिसॉर्ट्स में पानी भर गया है। जिसके चलते कई घरों को खाली कराया गया है। नैनीताल के रामगढ़ का एक पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। वहीं, अल्मोड़ा में कुछ लोग मकान के मलबों में दब गए हैं वहां हालात ऐसे हैं कि रेस्क्यू टीमें भी वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। Rajasthan Heavy Rain Alert Heavy Rain in Uttarakhand रास्ते बंद, रोकी गई चारधाम यात्रा चारधाम जाने वाले कई यात्री रास्ते में फंसे हुए है। भूस्खलन और भारी बारिश के चलते जगह जगह रास्ते बंद हो गए हैं. चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) भी रोक दी गई है। यात्रियों को अलग अलग पड़ावों पर रोक दिया गया है। राज्य में 12 सड़कों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा 5 नेशनल हाइवे और 7 स्टेट हाइवे को भी बंद किया गया है। प्रदेश में करीब 100 से अधिक लिंक मार्ग भी बंद हैं। ये भी पढ़ें:- मारपीट की घटना के बाद झारखंड सरकार ने 61 श्रमिकों की करायी वापसी आज भयंकर तूफान की आशंका, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी - Weather Update: मौसम विभाग ने आज मंगलवार के लिए भी रेड उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की भी आशंका जताई गई है। Monsoon Latest Update ये भी पढ़ें:- Maharashtra में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, थियेटर और एम्यूजमेंट पार्क, दुकान खोलने का समय भी बढ़ेगा मंत्री अमित शाह ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में SDRF और NDRF को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राहत व मदद कार्य के लिए जरूरी निर्देश दिए। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Published

और पढ़ें